FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब बंद को लेकर दो फाड़ हुआ वाल्मीकि समाज, छिड़ा यह विवाद

फ्रंट लाइन (अमृतसर) पंजाब बंद के ऐलान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बंद को लेकर वाल्मीकि समाज दोफाड़ हो गया है। वाल्मीकि समुदाय अमृतसर टीम की तरफ से पंजाब बंद की कॉल को वापस लेने का फैसला लिया गया है, जबकि दूसरी तरफ जालंधर टीम का कहना है कि वे पंजाब बंद करके ही रहेंगे। 
वहीं वाल्मीकि संगठनों द्वारा कल के पंजाब बंद का आह्वान स्थगित कर दिया जा सकता है क्योंकि वाल्मीकि समुदाय की मांगों को लेकर पंजाब सरकार ने गंभीरता दिखा दी है, जिसके चलते उम्मीद लगाई जा रही है कि कल पंजाब बंद के ऐलान को टाला जा सकता है। 
बताया जा रहा है वाल्मीकि संगठनों की मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात हो चुकी है, जिससे स्पष्ट संकेत हैं कि वाल्मीकी समुदाय के नेता कल का बंद टाल सकते हैं। अमृतसर के डीसी हरप्रीत सिंह सूदन द्वारा वाल्मीकी संगठनों के नेताओं को आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने वाल्मीकी संगठन के नेताओं को मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात भी करवाई है, जिससे स्पष्ट संकेत हैं कि वाल्मीकी समुदाय के नेता कल का बंद टाल सकते हैं।
Valmiki society torn in two over Punjab bandh, this controversy broke out

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *