FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर के वाल्मीकि संगठनों का बंद की कॉल वापिस लेने से इन्कार, कहा बंद होगा पंजाब

फ्रंट लाइन (जालन्धर) पंजाब बंद को लेकर शुरू कशमकश खत्म हो गई है। वाल्मीकि समाज के दो गुटों में बंटने के बाद जालंधर ग्रुप की तरफ से पंजाब बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कल पंजाब पूरी तरह से बंद रहेगा। 
जालंधर शहर के हर दुकानदार ने पंजाब बंद का समर्थन किया है। जालंधर ग्रुप का कहना है कि जो भी शरारती तत्व कौम के गद्दार यह कह रहे हैं कि 12 अगस्त पंजाब बंद में हमारा समर्थन नहीं है और पंजाब बंद की कॉल वापस ले रहे हैं, उन लोगों का समाज से बायकाट किया जाएगा। वाल्मीकि समाज और रविदास समाज की तरफ से पंजाब बंद है और बंद की कॉल वापस नहीं ली गई है। जालंधर ग्रुप की तरफ से इस संबंध में जानकारी देते वाल्मीकि टाइगर फोर्स आल इंडिया प्रैजीडैंट अजय खोसला व वाइस वाइस प्रैजीडैंट विक्की व गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के प्रैजीडैंट जस्सी तल्हन ने कहा है कि कल पंजाब बंद है और होकर रहेगा।
Valmiki organizations of Jalandhar refuse to take back the call of bandh, where will Punjab be closed?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *