फ्रंट लाइन (खन्ना) समराला में घर के बाहर खेलने गए 12 वर्ष के बच्चे का शव गटर से मिलने के बाद पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि 12 वर्ष के बच्चे की हत्या उसके ही दोस्त ने की है। खेलते समय गुस्से में आकर उसने ईंट से वार कर बच्चे का कत्ल कर दिया। कथिक आरोपी को काबू कर लिया गया है।
एस.पी. ने बताया कि आरोपी समराला के गांव मंजाली कलां का रहने वाला है, जो अक्सर बच्चे के साथ खेलता रहता था। एक दिन खेलते समय मामूली झगड़े के बाद आरोपी विशाल ने गुस्से में आ कर बच्चे के सिर और शरीर पर सीमेंट की ईंट से कई वार कर उसका कत्ल कर दिया। इसका किसी को पता न लगे, इसलिए आरोपी ने बच्चे के शव को नाले में फेंक दिया। Killed a 12-year-old child by throwing bricks first, threw the body in the gutter