FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर-फगवाड़ा नैशनल हाईवे पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, देखें मौके की तस्वीरें

फ्रंट लाइन (फगवाड़ा) फगवाड़ा शूगर मिल चौक में सोमवार से किसानों का धरना शुरू हो गया है, जो अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। इस धरने के कारण उक्त नैशनल हाईवे बंद रहेगा, ऐसे में अगर आप फगवाड़ा से होते हुए लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, पटियाला, राजपुरा, अंबाला व दिल्ली आ जा रहे हैं तो आप भारी जाम फंस संकत है। 
वहीं भारतीय किसान यूनियत दोआबा के जनरल सचिव सतनाम सिंह साहनी ने कहा कि इस धरने में एंबुलैंस, स्कूली बच्चों की बसें और माता चिंतपूर्णी के मेले चल रहे है, उसकी संगत को निकालने की हर संभव को कोशिश की जाएगी। बता दें कि किसानों द्वारा यह धरना अपनी गन्ना बकाया राशि को लेकर लगाया जा रहा है।
Farmers start indefinite strike on Jalandhar-Phagwara National Highway, see photos of the spot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *