फ्रंट लाइन (समराला) स्थानीय अंबेडकर कालोनी से लापता 12 वर्षीय बच्चे का शव आज उसके घर से कुछ दूरी पर माछीवाड़ा बाईपास से बरामद किया गया। यह बच्चा पिछले 2 दिनों से घर से लापता था और माता-पिता उसकी तलाश कर रहे थे, तभी किसी ने उसका शव देखा और परिजनों को इसकी जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खन्ना में काम करने वाला अंबेडकर कॉलोनी निवासी सुनील कुमार का बेटा हर्ष कुमार (12) 2 दिन से घर से लापता था। उसकी मां व अन्य परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे और आज परिवार को सूचना मिली कि शहर में माछीवाड़ा बाईपास के पास एक सुनसान इमारत के नाले में एक बच्चे का शव पड़ा है। हर्ष की मां ने वहां जाकर देखा तो यह शव उनके ही मासूम बेटे का था।
सूचना मिलते ही डी.एस.पी. समराला वरियाम सिंह व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बेहद खराब हालत में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशंका है कि बच्चे की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है और गहन जांच जारी है। वहीं एक बेहद गरीब परिवार अपने बच्चे की मौत के बाद गहरे सदमे में है और बता रहा है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और पहले उनका बच्चा घर छोड़कर 1-2 दिन बाद खुद ही घर लौट आता था।
The body of a 12-year-old child missing from the house was found in this condition, family in shock