फ्रंट लाइन (ब्यूरो) पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार करते हुए चोर-लुटेरे आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस उन पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। दिन-दहाड़े गांव महुनवाल गेट के पास पिस्टल की नोक पर फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे 38 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी थाना प्रभारी हरजिंदर कौर के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को दी गई शिकायत में नकोदर के गार्डन कॉलोनी निवासी फिरोजपुर हॉल निवासी सरबजीत कुमार पुत्र मलकीत ने बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। आज वह पैसे वसूल कर मोटरसाइकिल से वापस नकोदर आ रहा था। जैसे ही वह गांव महूंवाल गेट के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने पिस्टल की नोक पर बैग छीन लिया और फरार हो गए, जिसमें करीब 38 हजार रुपए थे। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
Robbery at gun point, robbers target finance company’s servant