फ्रंट लाइन (लुधियाना) बच्चे के साथ पत्नी मायके चली गई तो पीछे युवक ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक संजू शर्मा (28) है जोकि मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था और हाल ही में आजाद नगर का रहता था। पड़ोसी जब उसे मिलने के लिए आया तो उसे घटना का पता चला। सूचना पुलिस को दी गई। थाना डाबा की पुलिस मौके पर पहुंची। शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक संजू प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी एक वर्ष की बेटी है। कुछ दिनों पहले उसका अपनी पत्नी के साथ कुछ विवाद हुआ था जिसके बाद उसकी पत्नी बच्ची को साथ लेकर अपने मायके चली गई थी, इसलिए संजू घर में अकेला ही रह रहा था। इसके बाद से वह काफी परेशान था। वीरवार की सुबह जब पड़ोसी संजू को देखने के लिए उसके घर के अंदर गया तो उसने कमरे में संजू का शव लटकते हुए देखा और शोर मचा दिया। आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को बताया।
When the wife went to her maternal home, the husband closed the room and committed the scandal, seeing the scene, the neighbors reached the police station