FRONTLINE NEWS CHANNEL

BribeCrimeFrontline news channelZirakpur

AAP विधायक के PA पर पुलिस कर्मचारी से रिश्वत मांगने का आरोप, कॉल रिकॉर्डिंग वायरल

फ्रंट लाइन (जीरकपुर) डेरा बस्सी से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के पी.ए. नितिन लूथरा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। आरोप लगाया जा रहा है कि विधायक रंधावा के पी.ए. नितिन लूथरा ने बलटाना चौकी इंचार्ज बरमा सिंह से विधायक के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है।
बरमा सिंह बलटाना चौकी के इंचार्ज थे तो उनका एक केस थाने में विचाराधीन था। इस दौरान बरमा सिंह को अचानक चौकी इंचार्ज से हटाकर जीरकपुर थाने में तैनात कर दिया गया। इस संबंध में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बरमा सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका तबादला सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने नितिन लूथरा द्वारा मांगी गई रिश्वत देने से इंकार कर दिया था।
AAP MLA’s PA accused of demanding bribe from police personnel, call recording goes viral

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *