FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों के प्रमुखों के लिए अहम खबर

फ्रंट लाइन (मोहाली) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पांचवीं व आठवीं परीक्षा मार्च 2022 के रैगुलर तथा 10वीं परीक्षा अप्रैल 2022 के रैगुलर तथा ओपन स्कूल प्रणाली के अधीन परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के सर्टीफिकेट क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज दिए हैं।
शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक जनकराज महरोक ने बताया कि पांचवीं, आठवीं तथा 10वीं कक्षा के रैगुलर व ओपन स्कूल प्रणाली अधीन परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों की हार्ड कॉपी की मांग के अनुसार तैयार किए गए सर्टीफिकेट एवं नतीजा कार्ड जिला स्तर पर स्थित शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज दिए गए हैं। 
संबंधित स्कूलों के प्रमुख या उनके प्रतिनिधि ये सर्टीफिकेट तथा नतीजा कार्ड जिला स्तर पर स्थित क्षेत्रीय दफ्तरों से 2 अगस्त से प्राप्त कर सकेंगे। जिला मालेरकोटला से संबंधित स्कूलों के सर्टीफिकेट क्षेत्रीय कार्यालय संगरूर से, जिला फाजिल्का से संबंधित स्कूलों के सर्टीफिकेट क्षेत्रीय कार्यालय अबोहर से तथा जिला मोहाली से संबंधित स्कूलों के सर्टीफिकेट पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्य दफ्तर से प्राप्त किए जा सकेंगे। 
महरोक ने बताया कि फीस डिफाल्टर प्रगति रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण तथा अतिरिक्त सैक्शन या अतिरिक्त परीक्षार्थियों संबंधी फीस जमा न करवाने के कारण जिन सरकारी एफिलिएटिड तथा एसोसिएटिड स्कूलों के सर्टीफिकेट रोके गए हैं उनकी सूची संबंधित स्कूलों की लॉगइन आई.डी. पर उपलब्ध करवा दी गई है। Important news for the heads of schools related to Punjab School Education Board

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *