FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelMalerkotlaMurder

बड़ी वारदात: ‘आप’ पार्षद की गोलियां मारकर सरेआम हत्या

फ्रंट लाइन (मलेरकोटला) मालेरकोटला में ‘आप’ पार्षद को लेकर बहुत दुखद खबर सामने आई है। मालेरकोटला के ‘आप’ पार्षद का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया है। ‘आप’ पार्षद अकबर भोली सुबह जिम जा रहे थे तब 2 बदमाशों की ओर से इस वारदात को अंजाम दिया गया। अकबर भोली वार्ड नं. 18 के एम.सी. थे। वारदात को अंजाम देने के बाद हमालवर फरार हो गए हैं। आपको बता दें कि पार्षद अकबर भोली के बड़े भाई की भी हत्या की गई थी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। इस वारदात होने के बाद लोगों में सहम का माहौल है। जिक्रयोग्य है कि सरेआम हत्या को अंजाम देना अपने आप में सवाल खड़ा करता है। अभी तक हत्या के करणों का पता नहीं चला है। मामले को लेकर पुलिस गहराई से जांच में जुटी हुई है।
Big incident: ‘AAP’ councilor shot dead in public

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *