फ्रंट लाइन (मोरिंडा) मोरिंडा के चुन्नी रोड पर एक बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें बस की छत पर बैठे करीब एक दर्जन बाराती रेलवे अंडर ब्रिज की हाईट गेज से टकरा कर नीचे गिरकर घायल हो गए। यह बारात खन्ना के शहर अमलोह से मोरिंडा आई थी कि वापसी के समय हादसा हो गया।
हादसे के घायलों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया वहां जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए पी.जी.आई. चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मोरिंडा थाना सिटी प्रभारी इंस्पैक्टर हरकीरत सिंह मौके पर टीम सहित पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इंस्पैक्टर हरकीरत सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचे घायल बारातियों को डॉक्टरी उपचार के बाद वापस घर भेज दिया जबकि दो बारातियों को पी.जी.आई. रैफर किया गया।
Victims of a bus accident full of processions, screaming