FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालन्धर में ट्रेन की चपेट में आने से पुलिस कर्मी की मौत, हादसा या सुसाइड? जानें

फ्रंट लाइन (जालन्धर) शहर में एक पंजाब पुलिस के हैड कांस्टेबल की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जवान पी.ए.पी. में तैनात था, जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि जवान के शरीर के चिथड़े उड़ गए। मृतक की पहचान लोहियां के मधला निवासी कश्मीर सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जी.आर.पी. पुलिस मौके पर पहुंची। जी.आर.पी. के ए.एस.आई. ललित कुमार ने बताया कि उक्त घटना बारे जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर जवान ट्रेन की चपेट में आया कैसे या फिर जवान ने खुदकुशी की है, इस बारे भी जांच जारी है। Death, accident or suicide of a policeman after being hit by a train? Learn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *