पटियाला से देवीगढ़ रोड पर पी.आर.टी.सी. की बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में बस चालक जसविंदर सिंह की मौत जबकि यात्रियों को मामूली चोट आई हैं ।
जानकारी के अनुसार पी.आर.टी.सी. बस पटियाला के देवीगढ़ से अंबाला जा रही थी। इसी बीच बस सनी एन्क्लेव के पास पलट गई और वन विभाग की जमीन में जा गिरी। घटनास्थल पर पहुंचे पी.आर.टी.सी. इंस्पेक्टर गुरनैब सिंह ने कहा कि आशंका जताई जा रही हैं कि आगे आ रही बस को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ है। वहीं पी.आर.टी.सी. के मुलाजिमों ने सरकार से अनुरोध करते कहा कि मृतक ड्राईवर के परिवार को मुआवजा दिया जाए।