FRONTLINE NEWS CHANNEL

मंकीपॉक्स को लेकर सिविल अस्पताल में Alert, मेडिकल ऑफिसरों को दिए ये निर्देश

फ्रंट लाइन (रमेश,नवदीप) देश में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने लगे हैं, जिसे लेकर देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर जालंधर सिविल अस्पताल भी अलर्ट पर है और इस संबंध में सभी मेडिकल ऑफिसर और सभी सिविल डिस्पेंसरियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है।
मंकीपॉक्स को लेकर जालंधर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि जालंधर में अभी तक मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन उनका विभाग हाई अलर्ट पर है और आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिए गए हैं। यदि ऐसा कोई संदिग्ध मामला सामने आता है तो उसका सेंपल लेकर पुणे की लेबोरेटरी में भेजा जाएगा और संदिग्ध मरीज को 21 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा।
इसके अलावा चीफ मेडिकल ऑफिसर रमन शर्मा ने कहा कि 1980 के दशक में चिकन पॉक्स और चेचक का टीका लगवाने वालों में इस बीमारी का खतरा कम होता है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को ये टीके नहीं लगे हैं, उन्हें इसका खतरा अधिक है। इस वजह से उन्हें सावधानियां बरतनी चाहिए।
Alert in Civil Hospital regarding monkeypox, these instructions given to medical officers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *