फ्रंट लाइन (जगराओं) यहां एस.एस.पी. दफ्तर में ए.के.-47 राइफल चलने से क्विक रिस्पांस टीम में तैनात 45 वर्षीय थानेदार गुरजीत सिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डी.एस.पी. सतविंदर सिंह ने बताया कि मृतक थानेदार गुरजीत सिंह की ड्यूटी रात 8 बजे से शुरू होनी थी। क्विक रिस्पांस टीम में तैनात सभी अधिकारी ड्यूटी पर जाने से पहले अपने हथियार पूरी तरह से तैयार करते हैं।
इसी तरह शाम साढ़े सात बजे के बाद गुरजीत सिंह ड्यूटी के लिए तैयार हो गया। उसने दिन के समय ड्यूटी देने वाले मुलाजिम से ए.के.-47 चैक करकने के लिए ली। राइफल चैक करते समय गोली चल गई और थानेदार की सीने में लगी जिस कारण उसकी मौत हो गई।
इस मौके पर मृतक थानेदार गुरजीत सिंह के पारिवारिक मैंबर व थाना प्रभारी जगराज सिंह ने बताया कि ड्यूटी बदलते समय ए.के.-47 की जांच करनी होती है कि राइफल में सब कुछ पूरा है या नहीं। इसी चेकिंग के दौरान गुरजीत सिंह के साथ यह हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई।