FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब के 3 दोस्तों के साथ हिमाचल में बड़ा हादसा, एक झटके में निकल गई सांसे

फ्रंट लाइन (गुरदासपुर) चंबा-पांगी मार्ग पर रविवार सुबह सतरंडी के पास एक बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत जबकि 2 घायल हो गए। मृतकों में 3 लोग गुरदासपुर के रहने वाले हैं, जिनमें 1 व्यक्ति करीब 2 महीने पहले अमेरिका से आया था। ये तीनों दोस्त किसी काम से सतरुंडी जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन में गुरदासपुर जिले के 3 व्यक्तियों सहित कुल 7 लोग सतरंडी की ओर जा रहे थे, तभी चालक ने सतरुंडी के पास वाहन ने संतुलन खो दिया, जिससे वाहन गहरी खाई में गिर गया। जिसके चलते जिला गुरदासपुर से जुड़े 3 व्यक्ति राजीव शर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी गुरदासपुर है, जो सर्वेयर है। अमरजीत सिंह पुत्र बच्चन सिंह निवासी सैक्रटरी मोहल्ला गुरदासपुर जोकि 2 महीने पहले ही अमरीका से आया था और मनोहर पुत्र चमन लाल निवासी गुरदासपुर सहित चंडोग गोइला के रहने वाले राकेश कुमार पर हेम सिंह निवासी बडौर की मौत हो गई।
Big accident in Himachal with 3 friends from Punjab, breathed out in a jiffy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *