फ्रंट लाइन (अमृतसर) संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान के भगत सिंह के प्रति दिए गए विवादित बयान के बाद अब उनके बेटे ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है, जिसमें उन्होंने एस.जी.पी.सी. को पत्र सौंप कर गुरुद्वारा साहिब के अजायब घऱ में लगी भगत सिंह की तस्वीर को हटाने की मांग कर दी है। मान के बेटे मान सिंह मान के इस बयान के बाद एक बार फिर नया विवाद पैदा हो गया है, जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है। सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ने भगत सिंह को नास्तिक करार देते हुए उनकी तस्वीर को अजायब घर से हटाने की मांग की है।
आपको बता दें सिमरनजीत सिंह मान ने भी शहीद भगत सिंह के खिलाफ बयान दिया था, जिसमें उन्होंने भगत सिंह को आतंकवादी करार दिया था, जिसके बाद मामला काफी भड़क उठा था। सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था कि, भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी, एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल की हत्या कर दी थी। उन्होंने उस समय नेशनल असेंबली में बम फेंका था। अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या भगत।
After Simranjit Singh Mann’s remark about Bhagat Singh, now his son gave a controversial statement, made this demand