FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelJalandhar

पी. ए. पी. चौंक में जोहल अस्पताल के खिलाफ धरना, जनता परेशान, लगा है लंबा जाम

फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) जालंधर के पी.ए.पी. चौंक में पूर्व सैनिकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व सैनिकों के साथ अलग अलग जथेबंदियो द्वारा प्रशासन खिलाफ धरना लगाया गया है। जानकारी के अनुसार यह मोर्चा जालंधर के जोहल अस्पताल के खिलाफ खोला गया है। कुछ दिन पहले जोहल अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इलाज के लिए आए कुछ पूर्व सैनिकों में कहासुनी हो गई थी।
इस दौरान प्रदर्शनकरियो ने आरोप लगते हुए कहा कि उनके एक साथी सेवानिवृत्त सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था इस दौरान अस्पताल स्टाफ से उनकी कहासुनी हो गई और अस्पताल के मालिक व कर्मचारियों द्वारा बिना वजह के मारपीट करने के मामले में विरोध करते हुए धरना दिया जा रहा है। इस प्रदर्शन के कारण पी.ए.पी. चौंक में लंबा जाम लग गया है, जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Protest against Johal Hospital in PAP Chowk, public upset, long jam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *