फ्रंट लाइन (जालन्धर) घर से लापता महिला की 3 दिनों बाद शव फिल्लौर से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार महिला के पति पप्पू राम पुत्र भिखारी राम निवासी गांव रजौली ने बताया कि उसकी पत्नी इंदू देवी (45) जो के प्राइवेट कम्पनी में काम करती है 19 जुलाई को शाम 6.30 बचे घर से गई जो वापस नहीं आई। महिला के पति ने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई। महिला की मौत कि कारणों से हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Body of woman missing from home, sensation spread in the area