FRONTLINE NEWS CHANNEL

CBSEChandigarhFrontline news channel

CBSE 12th Result: इन Students ने मारी बाजी, ऐसे चेक करें अपना online result

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE के छात्रों के इंतजार अब खत्म हुआ। आज कक्षा 12 वीं के लिए सीबीएसई परिणाम 2022 जारी कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।वहीं पंजाब के लुधियाना से रेयान इंटरनैशन स्कूल (जमलपुर ब्रांच) की अंशीका चौधरी (99.4 %), डी.ए.वी. पक्खोवाल रोड की अरमान कौर गिल (99.2 %), बी.सी.एम. आर्या का इशान कपूर (99.2%) व गुरवीर सिंह ने 99 फीसदी अंक हासिल कर बाजी मारी है। 
CBSE 12वीं के छात्र ऐसे चेक करे अपना online result
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं. 
स्टेप 2: अब आधार नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें. 
स्टेप 3: ‘CBSE 12th results 2022’ फाइल पर क्ल‍िक करें.
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर मार्कशीट नजर आएगी, अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *