फ्रंट लाइन (मोगा) मोगा से कुछ दूर धर्मकोट में फॉर्ड एस.यू.वी. गाड़ी व स्कूटी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक अध्यापिका की मौत हो गई जबकि दूसरी बुरी तरह से घायल हो गई जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। घटना का पता चलने पर थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार जसविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे। जांच के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार दोनों अध्यापिकाएं दर्शन पाल कौर निवासी मोगा व जसप्रीत कौर निवासी कोटकपूरा स्कूटी पर जा रही थी। जैसे ही वह धर्मकोट रोड से मोगा रोड पर चढ़ने लगी तो तेज रफ्तार फोर्ड एस.यू.वी. गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में जसप्रीत कौर की मौत हो गई जिसे सिविल अस्पताल में रखा गया है।
जांच अधिकारी सहायक थानेदार जसविन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका व घायल अध्यापिका के परिजनों को सूचित किया गया है जिनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। स्कूटी व गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
Fierce collision between car and scooty, the teacher became the victim of the accident