FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimePatiala

पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया 16 साल का नाबालिग लड़का, करतूत जान उड़ेंगे होश

फ्रंट लाइन (पटियाला) लगातार हिन्दू नेताओं और कुछ अन्य लोगों को आ रही जान से मारने की धमकियां और फोन के द्वारा भद्दी शब्दावली के प्रयोग के एक मामले को पटियाला पुलिस ने ट्रैक कर लिया है। इसमें धमकियां देने वाला गांव ऐतियाना तहसील जगरांव जिला लुधियाना का रहने वाला 16 साल का नाबालिग लड़का निकला। इसकी पुष्टि करते हुए एस.एस.पी. दीपक पारिक ने बताया कि पिछले समय से लगातार कई व्यक्तियों और खास तौर पर हिन्दू नेताओं की तरफ से व्हाट्सएप काल के द्वारा जान से मारने की धमकियां और ग्रुप कॉलिंग के जरिए भद्दी शब्दावली बोलने की शिकायतें आ रही थीं।
इस मामले में थाना कोतवाली की पुलिस ने केस दर्ज करके साइबर सैल की तरफ से इसकी जांच शुरू की गई तो उक्त 16 साल के लड़के को गिरफ्तार करके उसे जुवेनाइल जेल में भेज दिया गया था। एस.एस.पी. ने बताया कि गिरफ्तार किया गया लड़का मोबाइल ऐप्स के द्वारा विदेश में बैठे कई लोगों के संपर्क में आया था, जिन्होंने अपने व्हाट्सएप पर प्रयोग के लिए विदेशी नंबर और ओ.टी.पी. मुहैया करवाए और उसे गुमराह करके और लालच देकर उक्त व्यक्तियों को गाली गलौच और धमकियां देने के लिए उकसाया। उन्होंने बताया कि इस संबंधी विदेशों में बैठे व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी गई है। साइबर सैल की तरफ से लगातार बेतहरीन कारगुजारी इंचार्ज एस.आई. प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में की जा रही है। जो बाकी एस.एस.टी. नगर में अलग-अलग घरों में धमकी भरे पत्र भेजे गए थे, उस मामले में भी पुलिस के पास कई अहम लीड मिली हैं, जिस के आधार पर उसे भी जल्दी ही ट्रैक कर लिया जाएगा। एस.एस.पी. ने मां-बाप से अपील की कि वह अपने बच्चों के मोबाइलों पर नजर रखें क्योंकि कई बार आजकल के बच्चे गलत हाथों में खेल कर साइबर क्राइम में आ जाते हैं।
Punjab Police arrested a 16-year-old minor boy, his senses will fly away

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *