फ्रंट लाइन (नवांशहर) संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान द्वारा शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने पर समाज के राष्ट्र भक्त वर्ग में भारी रोष है। विरोधी एंड वैल्फेयर एक्शन कमेटी ने समाज सेवक जसवंत सिंह भारटा के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में रोष प्रदर्शन करते हुए सिमरनजीत सिंह मान का पुतला फूंककर करीब आधे घंटे तक नैशनल हाईवे पर जाम लगाया।
इस अवसर पर भारटा ने घोषणा की कि सिमरनजीत सिंह मान को सबक सिखाने वाले को 5.01 लाख रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय सहित अन्य समुदाय के लोगों ने सिमरनजीत सिंह मान की उक्त टिप्पणी को लेकर निंदा की।
People’s anger against Simranjit Mann, said – the one who teaches a lesson will be rewarded