FRONTLINE NEWS CHANNEL

AAP ने सिमरनजीत सिंह मान के बयान को बताया शर्मनाक, बोले- “तुरंत मांगे माफी, नहीं तो.

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) शिरोमणि अकाली दल अमृतसर मान ग्रुप के सुप्रीमो एवं संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान के भगत सिंह पर दिए विवादित बयान के बाद सियासत गरमा गई है। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने सिमरनजीत सिंह मान के बयान को शर्मनाक करार देते हुए तुरंत माफी मांगने के लिए कहा है। 
प्रैस कांफ्रेस करते हुए मीत हेयर ने मान के बयान पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि मान को माफी मांगनी चाहिए नहीं तो हम लीगल लड़ाई लड़ेंगे। बता दें कि सिमरनजीत सिंह मान ने शहीद ए आजम भगत सिंह को एक आतंकवाद बताया है, जिसके बाद मान की हर तरफ निंदा हो रही हैं।
AAP called Simranjit Singh Mann’s statement shameful, said- “Apologize immediately, otherwise

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *