FRONTLINE NEWS CHANNEL

Aam admi partyArvind kejriwalPoliticsRaghav chadha

राघव चड्ढा को पंजाब सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़)  राघव चड्ढा को पंजाब सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। राघव चड्ढा को सलाहकार कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कमेटी सरकार को जनहित के मुद्दों पर सलाह देगी। 
बता दें कि पिछल दिनों चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ ने सका नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद चर्चा छिड़ी थी कि राघव चड्‌ढा को चयरमैन बनाया जा सकता है और इसमें उन्हें कैबिनेट रैंक भी मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि इस कमेटी को अलग से कोई भत्ता या अन्य लाभ नहीं मिलेंगे।
Raghav Chadha got a big responsibility in the Punjab government

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *