FRONTLINE NEWS CHANNEL

नशा स्मगलरों के खिलाफ SSP का एक्शन, दिन चढ़ते गांवों में की रेड (तस्वीरें) 

पंजाब के जालंधर में आज दिन चढ़ते ही देहात पुलिस के एस.एस.पी. ने पुलिस फोर्स के साथ स्पेशल चेकिंग करते हुए कई घरों में रेड की। जालंधर के भोगपुर में पड़ते गांव किंगरा चो वाला में पुलिस ने रेड कर 15 ग्राम हैरोइन सहित नशा सामग्री बरामद की तो वही पुलिस ने एक महिला को राउंडअप कर अपने साथ ले गई। इस गांव के लोगों का कहना है कि यहां नशा बेचने वालो के कारण गांव को ब्लैक लिस्ट किया गया है और उनके लड़के-लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही।
जालंधर देहात पुलिस के एस.एस.पी. स्वपन शर्मा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार एक्शन मूड में फिर नजर आए। जालंधर के भोगपुर में पढ़ते गांव किंगरा चो वाला के 13 घरों की लिस्ट बनाकर पुलिस फोर्स के साथ दिन चढ़ते ही रेड कर दी। इस दौरान 15 ग्राम हेरोइन सहित हर घर से नशा सामग्री बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार भी किया। एस.एस.पी. ने कहा कि बड़े अधिकारियों के सख्त निर्देशों और गांव से मिल रही शिकायतों के आधार पर इस गांव में रेड की गई। गांव के जिन घरों में पुलिस ने रेड की और वहां से नशा सामग्री बरामद की गई है। आपको बता दें इससे पहले एस.एस.पी. ने गन्ना गांव मेरठ में रेड की थी जहां कई लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशा बरामद किया था।
वही गांववासियों का कहना है गांव के नशे के सौदागरों की वजह से उनका गांव ब्लैक लिस्ट किया गया है और उनके गांव की लड़की-लड़कों की शादी भी नहीं हो पा रही। पुलिस जब भी रेट करती है तब नशे के सौदागर यहां से फरार हो जाते हैं। पुलिस द्वारा राउंडअप की गई महिला ने कहा कि उसका पति नशे का आदी था और नशा करता था लेकिन उसके घर से अभी कुछ बरामद नहीं हुआ। महिला को शक के आधार पर पुलिस वाले साथ लेकर जा रहे हैं और जिस घर से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई उस घर की महिला फरार हो गई लेकिन पुलिस ने उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया।
SSP’s action against drug smugglers, raids in villages as the day progresses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *