फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में एक नामी स्कूल में पेड़ गिरने से हादसा होने की खबर सामने आई है। यह बड़ा हादसा कारमल कॉन्वेंट स्कूल में हुआ है। जानकारी अनुसार स्कूल में एक बहुत बड़ा पेड़ गिरने से 10 से 12 बच्चे इस हादसे की चपेट में आए हैं। लगभग 10 से 11 बच्चे घायल होने की सूचना मिली है जिनमें से 2 बच्चों की हालत नाजुक है। घायल बच्चों को जी.एम.एस.एच.-16 में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार स्कूल में हुए बड़े हादसे की चपेट में आए 1 बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चे लंच टाइम ग्राउंड में इकट्ठे हुए थे कि इसी दौरान एक पड़े बच्चों पर गिर गया जिससे बच्चे घायल हो गए। इसमें से एक 12वीं कक्षा की स्टूडेंट्स भी हादसे का शिकार हुई हैं। स्कूल में हुए इस हादसे की खबर सुन अभिभावक भी स्कूल पहुंचे रहे हैं और वहां बच्चों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। बता दें कि इस दौरान स्कूल प्रशासन से भी बातचीत करने की कोशिश की जा रही है।जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चे इस हादसे का शिकार हुए हैं
Major accident in school: 10 to 11 children injured, 1 dead