FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर में बड़ी लूट, पुलिस नाके के पास दिया वारदात को अंजाम

फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिन दहाड़े पुलिस नाके के पास चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फुर्र हो गए। घटना सेंट्रल टाउन गीता मंदिर वाली गली की बताई जा रही है, जहां चोर 10 लाख लूट कर फरार हो गए। 

जानकारी के अनुसार तेल कारोबारी पंकज माटा ने पैमेंट देने के लिए अन्य कारोबारी को बुलाया था। जैसे ही उसने उसे पेमेंट का पैकेट पकड़ाया तो दूर खड़ा व्यक्ति पैदल आया और पैकेट खींचकर बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डी.सी.पी. जगमोहन सिंह, ए.डी.सी.पी. सोहेल अन्य अधिकारियों सहित पहुंच गए है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि सी.सी.वी. फुटेज चैक की जा रही है। Big robbery in Jalandhar, carried out the crime near the police station

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *