FRONTLINE NEWS CHANNEL

गुंडागर्दी का नाच : घर से घसीट ले गए खेतों में, ऐसे उतारा शख्स को मौत के घाट

फ्रंट लाइन (बरनाला) घर में नहा रहे व्यक्ति को घर से बाहर निकालकर उसकी मारपीट करके उसका कत्ल कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में 6 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
मामले की जानकारी देते थाना धनौला के थानेदार कर्मजीत सिंह ने बताया कि पुलिस के पास मृतक के जीजा प्रदीप सिंह ने बयान दर्ज करवाए कि राजेश सिंह अपने घर में नहा रहा था तो लवप्रीत सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरतेज सिंह, काला, पाली व प्रदीप ने घर में घुसकर उसे बॉथरूम से बाहर निकाल लिया और घसीटते हुए खेतों में ले गए।
वहां उसकी मारपीट की व सिर में किसी चीज से हमला कर कत्ल कर दिया। रंजिश की वजह यह बताई जा रही है कि राजेश सिंह का लवप्रीत सिंह की कार पर हाथ लग गया था जिस कारण उनकी आपस में बहस हो गई थी। इसी रंजिश में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने प्रदीप सिंह के बयानों के आधार पर उक्त 6 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। Dance of hooliganism: In the fields dragged from home, such a person was put to death

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *