FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channel

सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने लाया हवालाती भागा, पुलिस के फूले हाथ-पांव

फ्रंट लाइन (जालन्धर) पंजाब पुलिस द्वारा केसों में नामजद आरोपी को जब सिविल अस्पताल मेडिकल करवाने के लिए लाया जाता है तो हवालाती बहुत ही चलाकी से अस्पताल से भाग जाते है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ जारी हैं और वह दिन भर फरार हवालाती की तलाश करते हैं।
ऐसा ही एक मामला जालंधर के सिविल अस्पताल में फिर उस समय देखने को मिला जब गोराया थाने में तैनात ए.एस.आई. हरभजन सिंह और ए.एस.आई मनजीत सिंह चोरी के केस में नामजद आरोपी नवनीत सिंह नीता पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव रंधावा गोराया काफी समय से भगौड़ा था। उसने अदालत में सरेंडर कर दिया और पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया।
पुलिस आरोपी का मेडिकल करवाने के लिए दोपहर के समय सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंची। पुलिस के मुताबिक नीता पेशाब करने के बहाने सिविल अस्पताल से फरार हो गई। खबर लिखे जाने तक गोराया पुलिस ने थाना नंबर 4 में फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
oole haath-paanv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *