FRONTLINE NEWS CHANNEL

दो पक्षों में खूनी झड़प, मामूली विवाद के चलते हुई फायरिंग

फ्रंट लाइन (तरनतारन) तरनतारन में स्थित गांव वरना में दो पक्षों में जानलेवा हमले को लेकर खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार यह झड़प दोनों पक्षों में बिजली के खंभे को हटाने को लेकर हुई है। मामूली विवाद इतना गरमा गया कि इस लड़ाई ने भयानक रूप धारण कर लिया और दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवारों से हमला किया। इस झड़प दौरान गोलियों भी चलाई गई ।
इस जानलेवा हमले दौरान दो व्यक्तियों के घायल होने की खबर भी मिली है। अब देखना यह है कि पुलिस द्वारा इन पक्षों में हुई खूनी झड़प पर क्या एक्शन लिया जाता है। एक-दूसरे पर हमला करने की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई।
Bloody clash between two sides, firing due to minor dispute

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *