FRONTLINE NEWS CHANNEL

गर्मी के कहर से मिलेगी निजात, पंजाब में जल्द दस्तक देगा मानसून

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) पंजाब भर के लोगों को कहर की गर्मी से जल्द निजात मिल सकती है। यह राहत भरी जानकारी चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ.मनमोहन सिंह ने देते हुए बताया कि मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में पंजाब भर में दस्तक दे सकता है। इस बार मानसून के नार्मल रहने की संभावना है। मानसून के सही समय पर आने से किसानों को धान की फसल हेतु भी फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले पंजाब के कुछ हिस्सों में 28 जून को बारिश होने से लू के प्रकोप से भी राहत मिल सकती है। यहां पर बता दें कि पावरकॉम भी हर वर्ष ही गर्मी के दिनों में बिजली की मांग में उछाल आ जाने पर पैदा होने वाले बिजली संकट से उभरने की खातिर बारिश पर निर्भर हो कर रह जाता है। मानसून से बिजली संकट खत्म होगा और लगने वाले अघोषित पावर कट से भी पंजाब के लोगों को निजात मिलेगी।Will get relief from the havoc of summer, monsoon will knock in Punjab soon

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *