फ्रंट लाइन (धूरी) यहां एक नौजवान की ड्रग्स की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीती सुबह सोनू कुमार (20) पुत्र बबली निवासी धूरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में डबल फाटक के पास बरनाला रेलवे लाइन से मिला। आशंका जताई जा रही है कि नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हुई है। मौके पर पहुंची जी.आर.पी. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल भेज दिया गया, जहां मृतक के परिजनों और समर्थकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इस मौके पर मृतक के भाई अजय कुमार ने कहा कि अगर उसके भाई की मौत ड्रग्स ओवरडोज से हुई तो पुलिस उसके भाई को अपने साथ ले जाने वाले उसके साथियों और ड्रग तस्करों के खिलाफ कत्ल के आरोप का मामला दर्ज करे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह अपने भाई के शव को चौराहे में रख कर विरोध करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर भाजपा नेता एवं भगवान वाल्मीकि दलित चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की परोचा ने मांग की है कि पुलिस मामले की गहराई से जांच करे और मृतक को अपने साथ ले जाने वाले उसके साथियों और नशा तस्करों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाए Intoxication extinguished the lamp of another house, the young man died of overdose
637