FRONTLINE NEWS CHANNEL

मां-बाप के इकलौते बेटे और 5 बहनों के भाई की मौत, मची चीख-पुकार

फ्रंट लाइन (बलाचौर) अपने परिवार के अच्छे भविष्य की तालाश में स्पेन गए बलाचौर के नौजवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। 
सूत्रों अनुसार मृतक चरनजीत सिंह चन्नी महज 24 साल का था और साढे 4 साल पहले स्पेन गया हुआ था। उक्त नौजवान गत दिवस संदिग्ध हालत में किसी दुर्घटना का शिकार हो गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक मां-बाप का इकलौता बेटा और 5 बहनों का भाई था। नौजवान के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
Death of only son of parents and brother of 5 sisters, screaming

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *