फ्रंट लाइन (रमेश,नवदीप) जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन की बैठक की गई ।जिसमें सर्व समिति से दोबारा कुमार संजीव को जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने पूर्ण रूप से कुमार संजीव पर अपनी सहमति जताई, जिन्होंने अपने पिछले 2 साल के कार्यकाल दौरान एसोसिएशन के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। इस मौके पर प्रधान कुमार संजीव ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि वह आगामी दिनों में एसोसिएशन के लिए और बढ़िया कार्य करेंगे।जल्द ही मैडिकल कैंप लगाया जाएगा। पत्रकारो को के हक के लिए हर जिम्मेवारी निभाई जायेगी। इस मौके पर जी एल गुलाटी, पवन खरबंदा, मुनीश तोखी, रमेश कुमार, नवदीप मेहता, बसंत, सुनील कुकरेती, सोमनाथ गिल, मनोज धनवाल, विनोद कामबली, सुनील कुमार, सतपाल वर्मा, जबबार अली, रुप, संदीप कुमार, कमल कुमार, अनिल कुमार,सोनू, राकेश कुमार, परमजीत ,रामेश कुमार, जतिन, लवदीप, राज कुमार, आदि उपस्थित थे।
Kumar Sanjeev again became the head of Cantt Media Association