फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) मोहल्ला नम्बर-21 जालंधर कैंट के एक घर की छत पर लगी हुई पानी वाली टंकी के पास पड़ा नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है, जिसकी सूचना मिलते ही थाना जालंधर कैंट की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कैंट के लोग भी बड़ी गिनती में बच्ची को देखने के लिए मोहल्ला नम्बर-21 में एकत्रित हो गए थे।
इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। थाना जालंधर कैंट की प्रभारी एस.आई. रजवंत कौर ने बताया कि नवजात बच्ची का शव 4-5 दिन पुराना लग रहा है। उस पर कीड़े चल रहे थे। बच्ची के शव को उक्त घर के साथ वाले घर में रहती महिला ने उस समय देखा जब वह छत पर गई हुई थी। नवजात बच्ची का शव मिलने से जालंधर कैंट क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है। हर किसी की जुबान पर एक ही शब्द था कि यह घिनौनी हरकत किसने की हो सकती है। लोगों ने कहा कि आरोपी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाने चाहिए।
Girl’s body found near water tank on terrace in Jalandhar, sensation spread