पंजाब में देर रात फिर हुई अंधाधुंध फायरिंग, नौजवान की मौत
फ्रंट लाइन (अमृतसर) अमृतसर में देर रात फायरिंग होने पर दिल दहला देने वाली खबर मिली है कि ग्रीन सिटी इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की गई है। इस दौरान इलाके में सरेआम गोलियां चलाकर एक नौजवान की हत्या कर दी गई है। जिस युवक की हत्य की गई है वह जिम का मालिक है। बताया जा रहा है कि कुछ नौजवान सिटी क्लब में पार्टी करके बाहर निकले ही थे कि उनकी आपस में बहस हो गई। आपसी बहस इतनी बढ़ गई कि सरेआम गोलियां चलनी शुरू हो गई। फायरिंग समय एक नौजवान की मौत हो गई। इसके अलावा 2 नौजवान घायल हो गए। कहा जा रहा है कि लगभग 20 से 25 राउंड फायर किए गए। मृतक नौजवान की हत्या के आरोप एन.आर.आई. महिंदरपाल पर लगाए गए हैं।
जिक्रयोग्य है कि ग्रीन सिटी इलाके के बाहर गोलियां चलाने की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी अनुसार यह वारदात किसी पुराने प्रापर्टी विवाद को लेकर हुई है।