FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब में फिर फायरिंग, नकाबपोश हमलावरों ने युवक पर चलाई गोलियां

फ्रंट लाइन (बुधलाडा) खेत में बैठे एक युवक को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायल को बुढलाडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरपुर डस्का लिंक रोड पर हरदीप की मोटर पर बैठे 35 वर्षीय कुलदीप यादव पुत्र कृष्ण यादव निवासी उकलाना हिसार पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। नकाब पहने दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने कुलदीप को गोली मारकर जांघ में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया।
अस्पताल में इलाजाधीन कुलदीप ने बताया कि जब हमलावरों ने फायरिंग शुरू की तो उनसे दूसरी गोली नहीं चल सकी, जिस कारण उसका बचाव हो गया। मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. सिटी गुरलाल सिंह ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएचओ बरेटा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हमले का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल हमलावर फरार बताए जा रहे हैं।
Firing again in Punjab, masked attackers fired at the youth

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *