फ्रंट लाइन (रमेश) आए दिन जालंधर में पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए अपराधिक तत्वों द्वारा कोई ना कोई बड़ी वारदात अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना आज उस समय घटित हुई जब जालंधर में 2-2 सीएम उपस्थित थे। पुलिस द्वारा शहर को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया था। दो – दो मुख्यमंत्रियों के जालंधर आगमन पर शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच लाखों रुपए की लूट हो गई। लूट की ये घटना गाजीगुल्ला रोड पर प्रकाश आईसक्रिम के बाहर दिन- दिहाड़े हुई जब लुटेरे स्विफ्ट कार का शीशा तोड़कर 5 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए।
कार के मालिक अनमोल सिंह पुत्र हसबंस सिंह वासी लंबा पिंड ने बताया कि वह बैंक से पैसे लेकर फैक्ट्री में किसी को देने जा रहा था। वह गाड़ी खड़ी करके प्रकाश आईसक्रिम के अन्दर कुछ लेने के लिए गया परंतु जब उसने बाहर आकर देखा तो गाड़ी का शीशा तोड़ कर गाड़ी से पैसे लेकर लुटेरे फरार हो चुके थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक नौजवान पहले कार का शीशा तोड़ता है और फिर उसमें से पैसे निकाल कर दूसरे साथी जो मोटरसाइकिल लेकर आता है के साथ फरार हो जाता है। दिनदहाड़े इतने व्यस्त इलाके में ऐसी घटना होने के कारण पुलिस द्वारा शहर में की गई सुरक्षा की पोल भी खुल गई है।
In Jalandhar, the robbers have again committed the robbery of lakhs of rupees, broke the glass of the car and looted 5 lakh rupees