FRONTLINE NEWS CHANNEL

युवक को बर्थडे पार्टी में हवाई फायरिंग करना पड़ा भारी। मामला दर्ज

फ्रंट लाइन (अमृतसर) पंजाब में दिन प्रतिदिन फायरिंग होने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जन्मदिन की पार्टी में देखने को मिला जहां दोस्तों को हवाई फायरिंग करना भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार दविंदरपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह रात को अपने दोस्त अनुभव के जन्मदिन की पार्टी में न्यू प्रताप नगर 100 फीट रोड गया था और पार्टी में उसके अन्य दोस्त भी आए हुए थे। पार्टी में केक काटने के बाद सभी ने डांस करना शुरू किया और उसी दौरान जगजीत नाम के युवक ने हवाई फायर शुरू कर दिए। रोकने के बावजूद वह लगातार फायर करता रहा।

इसी दौरान जगजीत की पिस्टल से एक फायर मिस हो गया । इसी दौरान जब जगजीत पिस्टल को संभालने लगा तो मिस हुआ फायर खुद ही चल पड़ा और फायर दविंदरपाल सिंह को जा लगा। थाना बी डिवीजन पुलिस ने दविंदर पाल की शिकायत पर जगजीत पर मामला दर्ज कर लिया है। जगजीत घटना के समय से फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।The young man had to fire heavily in the birthday party

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *