फ्रंट लाइन (लुधियाना) थाना दुगरी के इलाके जद्दी पुल के नजदीक एक धार्मिक स्थल के पास एक युवक की हत्या कर शव फेंका गया है, पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर सिविल हॉस्पिटल की मोर्चारी मे रखवा दिया,मृतक की पहचान कुलदीप सिंह (30) के रूप मे हुई है। जिसकी गर्दन पर चाकू से कई वार किये गए है,
पुलिस के अनुसार मृतक तीन बहनो का इकलौता भाई था, तीनोे बहनेे शादीशुदा है, कुलदीप घटनास्थल के पास ही फुटपाथ पर रहता था, सोमवार रात को मृतक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था, मंगलवार सुबह लोगो ने शव देख पुलिस को सूचना दी, फिलहाल पुलिस इलाके मे लगे केमरो की फूटेज खंगाल रही है। Murder continues: only brother of 3 sisters was killed by sharp weapons