FRONTLINE NEWS CHANNEL

पुलिस थाने में लगी भयानक आग, वाहन जल कर हुए राख

फ्रंट लाइन (टांडा) थाना टांडा के कैंपस में पुराने मुकदमों में जब्त किए गए वाहनों को आज शाम साढ़े 4 बजे के करीब अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची -ऊंची लपटों उठने लगीं। आग थाने के सांझ केंद्र के पिछले हिस्से में पड़े वाहनों को लगी, जिस कारण भारी ट्रैफिक वाले इस इलाको में हफड़ा -तफड़ी मच गई।
पुलिस कर्मचारियों ने सांझ केंद्र में से सामान बाहर निकाला। इस दौरान नगर कौंसिल से आई फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया और इसको सांझ केंद्र थाने और साथ लगते डी.एस.पी दफ्तर तक फैलने से रोका। आग कारण लगभग 30 वाहन बुरी तरह जल गए हैं। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्कट बताया जा रहा है। थाना प्रमुख टांडा ओंकार सिंह बराड़ की टीम, स्थानिक लोगों ने भी आग पर काबू डालने में सहयोग दिया। यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ा नुक्सान हो सकता था।
Terrible fire in police station, vehicle burnt to ashes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *