चलती गाड़ी में पंजाब के मंत्री जी का जानलेवा Stunt, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
फ्रंट लाइन (ब्यूरो) पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के जानलेवा स्टंट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भुल्लर साहिब ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे है।
दरअसल, तेज रफ्तार गाड़ी में भुल्लर स्टंट करते नजर आ रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गाड़ी के सन रूफ पर बैठकर मंत्री जी हाथ हिलाते नजर आए। वहीं सिक्योरिटी गार्ड भी गाड़ी से बाहर होते दिखे, जिनकी जान भी खतरे में दिख रही है। आपको बता दें कि चलती गाड़ी से सनरूफ से बाहर निकलना अपराध है, जो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184f की उल्लंघना है। फिलहाल उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है
Deadly stunt of Punjab minister in moving vehicle, going viral on social media