फ्रंट लाइन (डेरा बस्सी) डेरा बस्सीहाईवे पर बरवाला चौक के नजदीक पड़ते एक बैंक के पास लुटेरों द्वारा फायरिंग कर लाखों रुपए लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लुटेरों ने मोहम्मद साजिद नामक व्यक्ति पर गोली चलाई और उससे पैसे ले फरार हो गए। इस दौरान मोहम्मद साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया जहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मोहाली के अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि 2 मोटरसाइकलों पर 6 के करीब लुटेरे सवार होकर आए और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।