फ्रंट लाइन (धूरी) गन्ने की बकाया राशि को लेकर कई किसान मुख्यमंत्री भगवंत मान के दफ्तर के आगे पिछले कई दिनों से धरना लगा कर बैठे हुए हैं। उक्त किसानों में से तीन किसान मैंबर मुख्यमंत्री दफ्तर की पानी की टंकी पर दिन-रात बैठे हैं, उनमें से आज एक किसान गर्मी कारण बेहोश हो गया है और नीचे गिर पड़ा। बेहोशी की हालत में धरने पर बैठे किसान को धुरी के एस.एस.ओ. हरजिन्दर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया। अस्पताल के डाक्टरों की तरफ से बेहोश किसान का इलाज किया जा रहा है।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए किसानों ने बताया कि भीषण गर्मी और धूप में गन्ने की बकाया राशि को लेकर किसान पानी की टंकी पर बैठे हुए हैं। धरने दौरान ‘आप’ सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी सार लेने नहीं आया। उन्होंने कहा कि उक्त किसान तेज धूप में बैठने कारण बेहोश हो गया जिस को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गन्ना किसानों ने कहा कि आने वाली उपचुनाव मतदान में आम आदमी पार्टी सरकार का पूर्ण विरोध किया जाएगा। उक्त पार्टी के लोगों को गांवों में नहीं घुसने दिया जाएगा।
AAP” government did not take any essence, this incident happened with the farmer sitting on the water tank