FRONTLINE NEWS CHANNEL

ChandigarhCrimeFrontline news channelSidhu moosewala

दो राज्यों की पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में करेगी बड़ा खुलासा, बुलाई ज्वाइंट प्रैस कांफ्रैंस

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पंजाब पुलिस के साथ-साथ अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां लगातार जारी हैं। बता दें कि मूसेवाला कांड के मामले में आज पुणे पुलिस ने भी एक शूटर को गिरफ्तार किया है। इसी के मद्देनजर आज शाम दिल्ली पुलिस व मुम्बई पुलिस की ज्वाइंट प्रैस कांफ्रैंस होने जा रही है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। 
जिक्रयोग्य है कि सि्दधू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटरों के तार पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के साथ जुड़ते नजर आ रहे हैं। आज इस संबंध में पुणे से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई को रिमांड पर लिया गया है। इस हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। जिक्रयोग्य है कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई और कनाडा में रहते उसके साथी गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस संबंध में पुणे पुलिस ने आज एक और शार्प शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Police of two states will make big disclosure in Sidhu Musewala murder case, convened joint press conference

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *