FRONTLINE NEWS CHANNEL

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः पंजाब पुलिस का बड़ा Action, 8 गिरफ्तार

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 8 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। मंगलवार को पंजाब के सूचना और लोक संपर्क विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसके लॉजिस्टिक स्पोर्ट देने, रेकी करने और उन्हें पनाह देने के आरोप में पुलिस ने करीब 8 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

गौरतलब है कि 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर कुछ अज्ञात युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया गया था। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के शरीर पर गोलियों के 19 निशान मिले थे और घायल होने के 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी। हमलावरों ने 28 वर्षीय मूसेवाला का वाहन जवाहर के गांव में रोकने के बाद गोलियों की बौछार की थी। इस हमले में कम से कम तीन बंदूकों का इस्तेमाल किया गया और घटनास्थल पर गोलियों के 30 खाली खोखें मिले। पांच डॉक्टरों के पैनल से मूसेवाला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। Sidhu Musewala murder case: Big action of Punjab Police, 8 arrested

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *