फ्रंट लाइन (जालन्धर) शहर के चर्चित चड्डा मोबाइल हाउस के मालिक के आदर्श नगर स्थित घर में काम करने वाली नाबालिग युवती की सोमवार देर रात संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। मृतका की पहचान अंजलि पुत्री राकेश वासी जिला बहराईच, यूपी के रूप में हुई है। थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
थाना 2 के एसएचओ भूषण कुमार ने बताया कि रात के समय चड्डा मोबाइल हाऊस के विशाल चड्डा ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके घर काम करने वाली लड़की ने फंदा लगाया है, वे उसे अस्पताल ला रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि वे तुरंत अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डाक्टर ने जांच के पश्चात लड़की को मृत करार दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Minor girl working at Chadda Mobile House owner’s house dies under suspicious circumstances