फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार किया गया, पत्रकार कंवलजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.
विजिलेंस विभाग की टीम ने तड़के तीन बजे धर्मसोत को उसके आवास से अमलोह से गिरफ्तार किया।हालांकि जब कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया तो धर्मसोत को भी मंत्री पद से हटा दिया गया। पूर्व मंत्री धर्मसोत के एससी भी बीसी छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल थे। इनके खिलाफ केस दर्ज होने के विरोध में कई बार विरोध भी हो चुका है।
Former Cabinet Minister Sadhu Singh Dharamsot and his two accomplices were arrested by Vigilance Bureau at 3 in the morning