फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) राज्य में कल यानी 6 जून को घल्लुघारा दिवस के चलते पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि आप्रेशन ब्ल्यू स्टार की बरसी के चलते सरकार ने राज्य के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। ब्लूय स्टार की बरसी को देखते पंजाब सरकार ने उक्त फैसला लिया है ताकि राज्य में किसी तरह की कोई अनहोनी घटना न घट सके। मोहाली, अमृतसर, लुधियाना में धारा 144 लागू कर दी गई है। मोहाली और लुधियाना में 31 जुलाई तक धारा 144 लागू की गई है वहीं मोगा में इसकी मियाद 30 जून तक कर दी है।
जिक्रयोग्य है कि राज्य में गुंडा तत्वों व गैंगस्टरों द्वारा पहले ही माहौल खराब करने की धमकियां दी जा रही हैं। वहीं घल्लुघारा दिवस को लेकर भी पंजाब सरकार किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, इसलिए एहतियात बरतते हुए पंजाब सरकार ने उक्त फैसला किया है।
Big decision of Punjab government due to Ghallughara day, Section 144 implemented in many districts